शामली, नवम्बर 12 -- शहर के भिक्की मोड स्थित दुकान की छत से प्रवेश कर चोरों ने हजारों की नकदी व अन्य सामान चोरी कर लिया। चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों को नुकसान पहुंचाते हुए डीवीआर भी साथ ले गए है। पीडित दुकानदार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। शहर कोतवाली क्षेत्र के माजरा रोड़ निवासी संदीप पुरी पुत्र स्व राजेन्द्र की शहर के भिक्की मोड पर पुरी वाटर के नाम से दुकान है। बताया जाता है कि गत रात्रि करीब 8 बजे संदीप पुरी दुकान बंद कर गए थे, लेकिन बुधवार सवेरे दुकान पर पहुंचे तो दुकान का गल्ला टूटा पडा था। कैमरे क्षतिग्रस्त थे और डीपीआर गायब थे। जिसको देख व्यापारी के होश उड गए। दुकान में चोरी की जानकारी होने पर पीडित ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का मुआए...