सासाराम, अगस्त 29 -- सूर्यपुरा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के गोशलडीह बाजार स्थित एक हार्डवेयर की दुकान से गुरूवार की रात चोरो ने नगदी सहित हजारों रुपये मूल्य का सामान चुरा ले गये। थानाध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि धांगो गांव निवासी हरेंद्र सिंह का गोशलडीह बाजार में छड़ गिट्टी व हार्डवेयर की दुकान है। गुरूवार की शाम दुकान बंद कर हरेंद्र सिंह अपने गांव चले गये। बताया जाता है कि रात्रि पहर मे चोर किसी तरह छत पर चढ़ गये और सिढी के रास्ते नीचे उतर कर दुकान के दरवाजे की कुंडी तोड़ दुकान मे रखा 3500 रुपये नगद व हाजारो रुपये मूल्य की सामग्री चुराकर ले भागे। दुकानदार ने इस संबंध में अज्ञात चोरों के विरुद्ध थाने मे प्राथमिकी दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...