दुमका, नवम्बर 27 -- रामगढ़, प्रतिनिधि। रामगढ़ थाना क्षेत्र के कदविंदा के हार्डवेयर की दुकान में देर रात अज्ञात चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बुधवार की देर रात अपराधियों ने दुकान से कीमती सामान चोरी कर फरार हो गए। चोरी के दौरान चोर ने दुकान से लगभग सभी कीमती मोबाइल, टैबलेट, लैपटॉप इत्यादि लाखों की समान उड़ा ले गए हैं। घटना की जानकारी तब मिली जब दुकानदार संदीप मंडल गुरुवार को दुकान को खोला। अंदर पहुंचते ही दुकानदार का होश उड़ गया। सीसीटीवी के फुटेज को जब दुकानदार द्वारा खंगाला गया तो सारा मामला सामने आ गया। चोर सीसीटीवी कैमरे को बंद करने का भी प्रयास किया था, पर वह बंद नहीं कर सका। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है। ...