समस्तीपुर, सितम्बर 10 -- उजियारपुर। थाना क्षेत्र के गावपुर योगी चौक स्थित एक हार्डवेयर की दुकान में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने दुकान में सेंध लगाकर लैपटॉप सहित करीब एक लाख की संपत्ति चोरी कर ली। मामले में दुकानदार गावपुर वार्ड 12 निवासी शीतल सिंह के पुत्र चंदेश्वर प्रसाद सिंह ने घटना की शिकायत पुलिस से करके कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। दुकानदार के अनुसार वे प्रत्येक दिन की तरह सोमवार की देर शाम अपनी दुकान बंद कर घर चले आये थे। मंगलवार की सुबह जब वे दुकान खोलने गये तब दुकान के अंदर बिखरा हुआ सामान और खुली गल्ले पर नजर पड़ी। चोरो ने लैपटॉप, गल्ला से लगभग 30 हजार रुपये नकदी के अलावा चापाकल की कुछ सामान गायब कर दिया। उन्होंने बताया कि दुकान के पीछे सेंध लगाकर चोरों ने घटना का अंजाम दिया। सूचना पर पुलिस टीम ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए च...