गंगापार, सितम्बर 9 -- बारा, हिन्दुस्तान संवाद। बारा खास में सोमवार आधी रात के बाद एक हार्डवेयर की दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई। अगलगी में लाखों रुपए के दुकान का सामान सहित घर गृहस्थी का सामान भी खाक हो गया। अग्निशमन ने किसी तरह आग पर काबू पाया। बारा खास में राम लाल की हार्ड वेयर की दुकान है। उसी में वह परिवार सहित रहते भी हैं। सोमवार रात वह हमेशा की तरह दुकान बंद कर परिवार सहित खाना खा कर सो गए। बताया कि आधी रात के बाद उसकी नींद अचानक खुली तो देखा कि मकान में चारों ओर धुंआ फैल रहा है। उसने आग की आशंका में ही शोर मचाया किन्तु तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आसपास के लोग जमा हो गए और अग्निशमन विभाग को सूचित किया। अग्निशमन दल के आने तक में सब कुछ राख हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...