देवरिया, सितम्बर 19 -- नवलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सलेमपुर कोतवाली के नवलपुर पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित एक हार्ड वेयर की दुकान को चारों ने निशाना बना दिया। नकदी समेत ढाई लाख का सामान उड़ा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की। नवलपुर के रहने वाले इरफान सिद्दीकी पुत्र हमीदुल्ला अहमद सिद्दीकी की नवलपुर चौकी से सलेमपुर को जाने वाली मार्ग पर इरफान ट्रेडर्स के नाम से हार्डवेयर की दुकान है। बुधवार की शाम वह दुकान बंद कर घर चले गए। रात को चोर उनकी दुकान में पीछे के रास्ते छत पर पहुंच गए और दुकान में प्रवेश कर गए। चोरी करते हुए सीसी कैमरे में चोर कैद हो गए। हालांकि कुछ ही देर में चोरों ने सीसी कैमरा बंद कर दिया। 50 हजार रुपये कैश, दुकान में रखा मोटर, हार्डवेयर से सम्बंधित समान, दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा में लगे राउटर व वाईफाई क...