फतेहपुर, नवम्बर 24 -- सुल्तानपुर घोष। थाना क्षेत्र के प्रेमनगर कस्बे के मंडवा रोड स्थित एक हार्डवेयर दुकान में रविवार रात चोरी हो गई। दुकान मालिक अनिल कुमार पुत्र भोला प्रसाद ने बताया कि वह शाम को सामान आने की उम्मीद में Rs.80 हजार लेकर दुकान पर बैठे थे। सामान न आने पर उन्होंने कैश काउंटर के गुल्लक में रख दी और दुकान बंद कर घर चले गए। सुबह दुकान खोलने पर पीछे का दरवाज़ा खुला मिला और काउंटर का गुल्लक टूटा हुआ था। गुल्लक में रखे रुपये गायब थे। थाना प्रभारी तेज बहादुर सिंह ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...