अलीगढ़, अक्टूबर 17 -- हार्डवेयर कारोबारी से लूट का आरोपी हर्ष दबोचा n लूट के शेष बचे 22 सौ रुपये किए बरामद n कारोबारी से लूटे थे 85 हजार रुपये n आरोपी हर्ष के हिस्से में लूट के 10 हजार रुपए आए अकराबाद, संवाददाता। थाना पुलिस ने पिलखना-नानऊ रोड पर हार्डवेयर कारोबारी से हुई लूट की वारदात में वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से लूट के रुपये में से शेष बचे 2,200 रुपये बरामद किए हैं। थाना प्रभारी अकराबाद के अनुसार मु.अ.सं. 385/2025 धारा 324(5)/ 310(2)/ 317(3) बीएनएस में वांछित अभियुक्त हर्ष पुत्र राहुल निवासी मियां का नगला थाना सासनी जिला हाथरस को कस्बा अकराबाद से जीटी रोड की ओर जाने वाले टी प्वाइंट से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को पकड़ने में सर्विलांस टीम की भी अहम भूमिका रही। पूछताछ में हर्ष ने बताया कि 7 अगस्त...