अलीगढ़, अक्टूबर 4 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। लॉक एंड हार्डवेयर निर्माता एसोसिएशन की मासिक सभा का आयोजन रामघाट रोड पर होटल आर्चिड ब्लू में हुई। संस्थापक अध्यक्ष रमन गोयल गायत्री मंत्र से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। चेयरमैन पवन खंडेलवाल ने सभी सदस्यों से जीएसटी घटाने के विषय में चर्चा की। उद्यमियों ने हार्डवेयर पर जीएसटी घटाने की केंद्र सरकार से मांग उठाई। कहा कि हार्डवेयर पर जीएसटी 18% से घटाकर 5% किया जाना चाहिए। ताला जो अलीगढ़ की शान है लेकिन इस पर 18% जीएसटी लगती है। जबकि यह एक कुशल हाथ की कारीगरी का नमूना है। सभा में एक पारिवारिक टूर की योजना बनाई गई, जिसमें सभी उद्यमियों और उनके परिवारों को दिपावली की छुट्टियों में हरिद्वार और ऋषिकेश ले जाया जाएगा। इस मौके पर रमन गोयल , अतुल जैन, पवन खंडेलवाल, दीपक पचौरी , राजेंद्र वार्ष्णेय, दीपक अग्र...