फरीदाबाद, जून 12 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। बीके अस्पताल के हार्टसेंटर मामले में पुलिस की टीमें हार्टसेंटर का रिकॉर्ड खंगाल रही हैं। स्वास्थ्य विभाग से रिकॉर्ड लेने और पीड़ितों के बयान दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपियों को नोटिस देगी। इसके लिए पुलिस तैयारी कर रही है। अभी तक पुलिस ने इस मामले में किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। पुलिस इस मामले में गिरफ्तारी के लिए सबूत जुटा रही है। इसके लिए पुलिस द्वारा स्वास्थ्य विभाग से हार्ट सेंटर का रिकॉर्ड एकत्रित किया जा रहा है। अपराध जांच शाखा, सेक्टर-48 और एसजीएम नगर की टीम मामले की जांच में जुटी हुइंर् हैं। वहीं पुलिस मृतक के परिजनों और यहां इलाज करवाने वाले लोगों भी बयान दर्ज करेगी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। सबूत जुटाने के लिए पु...