फरीदाबाद, जुलाई 15 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। बीके अस्पताल स्थित हार्ट सेंटर में फर्जी कॉर्डियोलाजिस्ट डॉक्टर पंकज मोहन की नियुक्ति मामले की जांच के लिए डीसीपी एनआईटी ओर से एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित की गई है। गठित एसआईटी मामले में फरार डॉक्टर पंकज मोहन की भी तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार एसआईटी में सेक्टर-48 क्राइम ब्रांच प्रभारी, एसजीएम नगर थाना पुलिस और एनआइटी तीन चौकी के प्रभारी को शामिल किया गया है। सभी मामले की जांच करेंगे। गौरतलब है कि पिछले महीने एसजीएम नगर थाना की पुलिस ने अधिवक्ता संजय गुप्ता की शिकायत पर फर्जी कॉर्डियोलिजिस्ट डॉक्टर पंकज मोहन शर्मा, हार्ट सेंटर का पीपीपी मोड पर संचालन करने वाली मेडिट्रिना हास्पिटल प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी डा.एन प्रताप कुमार, एचआर हेड दलीप नायर, सेंटर हेड पीयूष श्रीवास्तव व मंदीप...