नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- हार्ट अटैक का डर अगर आपके भी मन में है तो सबसे पहले अपनी लाइफस्टाइल सुधारनी चाहिए। ऐसा कहना है मुंबई के एक कार्डियोलॉजिस्ट का। दिल की धमनियों में प्लाक जमने से ब्लॉकेज हो जाता है। यह ब्लॉकेज एक दिन में नहीं होता बल्कि कई साल तक लाइफस्टाइल से जुड़ी गलत आदतों की वजह से होता है। कई बार आपको पता भी नहीं चलता कि हार्ट में ब्लॉकेज है फिर जरा सी चूक आपके दिल पर भारी पड़ सकती है।क्या होता है ब्लॉकेज मुंबई के Gleneagles Hospital के चीफ कार्डियोवस्कुलर, थोरैसिक और ट्रांसप्लांट सर्जन स्वरूप स्वराज पाल ने बताया कि अपनी आर्टरीज को क्लीन रखने और ब्लड सर्कुलेशन को ठीक रखने के लिए लाइफस्टाइल से जुड़ी कुछ आदतें फॉलो करनी चाहिए। डॉक्टर स्वरूप स्वराज पाल ने बताया कि हार्ट ब्लॉकेज आपकी धमनियों में चुपचाप जमा होता रहता है। प्लाक इकट्ठा...