नई दिल्ली, मई 26 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली में डॉक्टरों ने हार्ट बायपास और ब्रेस्ट कैंसर की एक साथ सर्जरी कर रिकॉर्ड बनाया। ओखला स्थित फोर्टिस एस्कॉर्ट अस्पताल में यह सफल ऑपरेशन किया गया, जिसमें बांग्लादेश से आई 72 वर्षीय महिला की जान बचाई गई। डॉक्टरों का दावा है कि भारत में पहली बार ऐसी सर्जरी हुई है। अस्पताल के हृदय सर्जरी विभाग के निदेशक डॉ. ऋत्विक राज भुयान ने बताया कि रोबोट की मदद से हुई सर्जरी करीब 11 घंटे तक चली। डॉक्टर ने बताया कि महिला जब अस्पताल पहुंचीं तो उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी, शरीर थकावट से चूर था और दाहिने स्तन पर बड़ा, संक्रमित और खून बहाता घाव था। जांच में सामने आया कि वह कैंसर के तीसरे स्टेज में थी और दिल लगभग जवाब दे चुका था। किसी एक बीमारी का इलाज करते तो दूसरी जान ले सकती थी। डॉ. ऋत्विक राज भुयान और...