रांची, नवम्बर 24 -- रांची, संवाददाता। हार्ट केयर क्लीनिक रांची एवं एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन्स ऑफ इंडिया (एपीआई) झारखंड के संयुक्त तत्वावधान में रविवार की शाम होटल लीलैक में इंटर-स्टेट मेडिकल सेमिनार का आयोजन किया गया। रांची व आसपास के 70 चिकित्सकों ने भाग लिया। एपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. डॉ. ज्योतिरमय पॉल, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. वरुण कुमार और डायबिटीज विशेषज्ञ डॉ. ए.के. विरमानी मुख्य वक्ता रहे। प्रो. पॉल ने उच्च रक्तचाप को साइलेंट किलर बताते हुए नियमित मॉनिटरिंग और जागरूकता को आवश्यक बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...