लखनऊ, मई 7 -- हार्ट की सर्जरी करते समय दिल को अस्थायी रूप से बंद किया जाता है। इस दौरान दिल और फेफड़ों का काम हार्ट लंग मशीन करती है। इस बीच दिल से खून आपूर्ति यदि एक सेकेण्ड के लिये रुक जाए तो कई अंग प्रभावित हो सकते हैं। यह जानलेवा भी हो सकता है। दिल और मशीन के बीच समन्वय स्थापित करने का काम परफ्यूजन टेक्नोलॉजिस्ट (परफ्यूशनिस्ट) के जिम्मे होता है। ये बातें पीजीआई में बुधवार को उत्तर प्रदेश परफ्यूशनिस्ट सोसायटी की ओर से आयोजित परफ्यूशनिस्ट दिवस पर सोसाइटी के संरक्षक एसबी सिंह ने कहीं। उन्होंने बताया कि ओपन बाईपास सर्जरी के समय परफ्यूशनिस्ट का काम बहुत जटिल और संवेदनशील होता है। सर्जरी के वक्त दिल और फेफड़े बंद किये जाने के समय शरीर भर में खून और ऑक्सीजन पहुंचाने का काम परफ्यूशनिस्ट का होता है। निजी अस्पताल के डॉ. केएन सिंह ने कहा कि परफ्...