जमशेदपुर, जून 8 -- जमशेदपुर। टाटानगर समेत चक्र दक्षिण पूर्व जोन के रेल कर्मचारियों को अब हार्ट और लंग्स ट्रांसप्लांट का पैसा गार्डनरीच से ही मिल जाएगा। इसके लिए रेलवे बोर्ड से मंजूरी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे की मांग पर बोर्ड से 3 दिनों पूर्व या आदेश जारी हुआ है। मालूम है कि पहले रेल कर्मचारियों को हार्ट और लंग्स ट्रांसप्लांट के लिए लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता था क्योंकि मंडल और जोन से के बाद रेलवे बोर्ड से मंजूरी के बाद ही रकम कर्मचारियों को मिलती थी। बताया जाता है कि लिवर ट्रांसप्लांट समेत कई अन्य गंभीर बीमारियों की इलाज में भी रेलवे कर्मचारियों को आर्थिक मदद करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...