आरा, नवम्बर 27 -- -अंचल कार्यालय के गार्ड के रूप में बीते एक वर्ष से तैनात सहार, संवाद सूत्र। सहार अंचल कार्यालय में तैनात होमगार्ड जवान की बुधवार की रात हृदयाघात से अचानक मौत हो गई। होमगार्ड जवान उपेंद्रनाथ सिंह की अचानक हुई मौत के बाद कार्यालय परिसर में शोक छा गया। मृत जवान बुधवार को ड्यूटी के दौरान अचानक अस्वस्थ हुए, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में सहार सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहां गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान पटना एम्स में निधन हो गया। उपेंद्रनाथ सिंह थाना क्षेत्र के खड़ांव बुजुर्ग निवासी स्व. दीनानाथ सिंह के पुत्र थे और सहार अंचल में बीते करीब एक वर्ष से अंचल गार्ड के पद पर कार्यरत थे। वहीं घटना की सूचना मिलते ही सीओ राकेश कुमार शर्मा पीड़ित परिवार के घर पहुंचे। उन्होंने परिजनो...