मैनपुरी, नवम्बर 8 -- क्षेत्र के ग्राम करपिया में झोलाछाप के इलाज से टेंपो चालक की मौत के मामले में पोस्टमार्टम में हार्ट अटैक से मौत होना पाया गया है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने झोलाछाप का क्लीनिक नोटिस चस्पा कर सील कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत आने के बाद पुलिस जांच में जुटी है। शुक्रवार को मृतक के पिता ने तहरीर देकर झोलाछाप पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया था। गुरुवार दोपहर को 35 वर्षीय प्रदीप कुमार उर्फ सोनू पुत्र अरविंद कुमार उर्फ आजाद की मौत हो गई थी। परिजनों ने घर के समीप अपना क्लीनिक का संचालन करने वाले झोलाछाप चांद मोहम्मद पर ड्रिप व गलत इंजेक्शन लगाने से मौत होने का आरोप लगाया था। मामले की शिकायत सीएमओ से की गई थी। शनिवार को सीएमओ के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग से लिपिक राजेश पांडेय, महेंद्र सिंह, ...