आगरा, जुलाई 23 -- मंगलवार रात को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से तमिलनाडु एक्सप्रेस में सवार हुए तमिलनाडु सरकार से सम्मानित 83 वर्षीय कल्याण सुंदरम का हार्ट अटैक से निधन हुआ था। बुधवार को जीआरपी ने उनके शव का पोस्टमार्टम कराया था। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर घर को रवाना हो गए। आगरा कैंट जीआरपी थाने के इंस्पेक्टर विकास सक्सेना ने बताया कि मंगलवार रात करीब 12 बजे मैसेज मिला था कि नई दिल्ली से आ रही तमिलनाडु एक्सप्रेस में एक यात्री की तबीयत खराब हो गई है। जीआरपी के साथ रेलवे के डॉक्टर पेशेंट को अटेंड करने पहुंचे थे। पेशेंट को स्टेशन पर उतारा गया और डॉक्टर ने उनकी जांच की। जांच में डॉक्टर ने तंजावुर (तमिलनाडु) निवासी कल्याण सुंदरम को मृत घोषित कर दिया था। बुधवार को परिजनों की मौजूदगी में मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम में मृत्यु का...