गढ़वा, जुलाई 8 -- श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक 85 वर्षीय शिव शंकर प्रसाद का मंगलवार को हृदय गति रुकने से निधन हो गया। उनके छोटे पुत्र मुकुल रंजन ने बताया कि योगाभ्यास करने के बाद नाश्ता कर आराम कर रहे थे। उसी दौरान उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई। इसके बाद उन्हें एक निजी क्लीनिक ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। शिव शंकर प्रसाद न केवल शिक्षा जगत में अपने योगदान के लिए जाने जाते थे, बल्कि वे एक कुशल उद्घोषक भी थे। सरकारी और गैर-सरकारी कार्यक्रमों में उनकी दमदार आवाज और प्रभावशाली मंच संचालन की सराहना होती थी। उनके निधन पर विधायक अनंत प्रताप देव, शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष कमलेश्वर पांडेय, झामुमो नेता मुक्तेश्वर पांडेय, भाजपा नेता लक्ष्मण राम, पतंजलि योग समिति के शैलेश कुमार शुक्ला सहित अनेक गणमान्य व्यक...