अमरोहा, दिसम्बर 19 -- अमरोहा। सर्दी के मौसम में हार्ट अटैक से मौत के मामले बढ़ रहे हैं। रजबपुर क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर पपसरा गांव के रहने वाले करीब 50 वर्षीय देवेश कुमार सिख इंटर कॉलेज, नारंगपुर में शिक्षक थे। गुरुवार सुबह करीब दस बजे ड्यूटी को जाने की तैयारी के बीच अचानक सीने में दर्द के बाद उनकी हालत बिगड़ गई, और वह बेहोश हो गए। घबराए परिजन उन्हें निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने मौत की वजह हार्ट अटैक बताई। शव लेकर निराश परिजन घर आ गए। शाम को शव का अंतिम संस्कार कर दिया। शिक्षक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिवार में पत्नी और इकलौते बेटे का रो-रोकर बुराहाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...