समस्तीपुर, जुलाई 31 -- कल्याणपुर। क्षेत्र अंतर्गत जितवरिया गांव निवासी रिटायर्ड शिक्षक विनय कुमार शर्मा के पुत्र विवेक कुमार शर्मा (40) का हार्ट अटैक होने से सिंगापुर में सोमवार को मौत हो गई। परिजन के मुताबिक काफी दिनों से वह सिंगापुर में रहकर नौकरी करते थे। सोमवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई जब तक लोग इलाज के लिए डॉक्टर के यहां जाते हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर गांव में मातम पसर गया। उधर, मुखिया मीना कुमारी, पूर्व मुखिया प्रमोद राय, कृष्ण कुमार झा, राजू झा, कमलेश कुमार ठाकुर एवं राजकुमार साफी सहित दर्जनों लोगों ने शोक जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...