उन्नाव, अक्टूबर 25 -- हिलौली। युवक की मौत को लेकर पत्नी ने शराब में जहर देकर मारने का आरोप लगाया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि हुई। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया था। शुक्रवार को परिजनों अंतिम संस्कार करने से इनकार करते हुए आरोपितों पर केस दर्ज करने की मांग की। मामले के तूल पकड़ने पर पहुंचे तहसीलदार ने परिजनों को आश्वासन देकर शांत कराया, तब खेत में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। अकोहरी मजरा नयाखेड़ा गांव निवासी 28 वर्षीय अर्जुन लोधी पुत्र भागीरथ का शव बुधवार सुबह पड़ोस के लच्छीखेड़ा गांव में लल्लू के घर के पास पड़ा मिला था। मृतक की पत्नी आरती ने पुलिस में तहरीर देकर लच्छीखेड़ा निवासी एक युवक और उसके बेटे पर पति को ...