देवरिया, फरवरी 14 -- तरकुलवा(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले के तरकुलवा क्षेत्र में हार्ट अटैक से मरी महिला को देखकर लौट रहे अधेड़ की भी हृदय गति रुकने से देर रात मौत हो गयी। एक ही रात दो मौतों से गांव में मातम पसर गया। दोनों के परिजन सुबह उनका अंतिम संस्कार गंगाधर बाबा स्थान के पीछे छोटी गंडक किनारे कर दिया। थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी वर्तमान ग्राम प्रधान की माता शैल श्रीवास्तव (59) को गुरुवार की देर शाम हार्ट अटैक हो गया। परिजन उनको लेकर अभी गोरखपुर जा ही रहे थे की चौरी चौरा के आसपास उन्होंने दम तोड़ दिया। परिजन उनका शव लेकर घर लौट आए। इसी बीच देखने के लिए लोगों के भीड़ उनके दरवाजे पर जुट गयी। गांव के ही रहने वाले पशु व्यापारी वंश बहादुर यादव (55) पुत्र रामाज्ञा भी उनको देखने गए थे। वहां से वापस आने पर उनको हल्का सीने म...