देवरिया, फरवरी 14 -- तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। दिल का दौरा पड़ने से मरी महिला को देख कर घर लौटे अधेड़ की भी हृदयगति रुकने से मौत हो गई। गांव के दो लोगों की 12 घंटे में हुई मौत की सूचना के बाद परिवार में मातम छा गया। दोनों मृतकों का अंतिम संस्कार गंगाधर बाबा स्थान के पीछे छोटी गंडक नदी के तट पर किया गया। तरकुलवा थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी ग्राम प्रधान की माता शैल श्रीवास्तव (59) को गुरुवार की देर शाम दिल का दौरा पड़ गया। जिसके बाद परिवार के लोग उन्हें उपचार के लिए गोरखपुर ले जा रहे थे, अभी रास्ते में ही थे कि उन्होंने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिवार के लोग शव लेकर घर चले आए। गांव के रहने वाले पशु व्यापारी वंश बहादुर यादव (55) भी देखने गए थे, जहां से वापस आने पर उनको सीने में दर्द होने लगा। इसके बाद परिवार के लोग अभी उन्हें अस्पता...