मुजफ्फरनगर, फरवरी 19 -- यूपी के मुजफ्फरनगर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां सात फेरों के बंधन में बंधने से पहले एक दुल्हन की हार्ट अटैक से मौत हो गई। दिलचस्प बात है ये कि पुलिस ने 24 घंटे में ही उसे जिंदा बरामद कर लिया। दरअसल शादी वाले दिन दुल्हन मेकअप के बहाने ब्यूटी पॉर्लर गई। जहां से वह अपनी सहेली के साथ फरार हो गई। दूल्हे के पिता ने बदनामी से बचने के लिए हार्ट अटैक की साजिश रची। ये मामला भोपा क्षेत्र का है। जहां नार्थ फॉर्म्स में शादी समारोह आयोजित होना था। मलपुरा के रहने वाले डॉ. भारत भूषण परिवार के साथ शहर के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के शांतिनगर में रहते हैं। उनके डॉक्टर बेटे विजय भूषण की शादी झांसी के आचार्य योगर्षि अविनाश की बेटी डा. सुषुम्ना शर्मा के साथ तय हुई थी। दुल्हन पक्ष के लोग तीन दिन पहले ही शहर में आ गए थ...