झांसी, फरवरी 19 -- झांसी की डॉक्टर दुल्हन की शादी से पहले 18 फरवरी को मुजफ्फरनगर में हार्ट अटैक से हुई मौत की बात अफवाह निकली। यह अफवाह किसी और ने नहीं, बल्कि स्वयं दूल्हे के पिता ने फैलाई थी। मध्य प्रदेश से बरामद डॉक्टर दुल्हन की जानकारी होने के बाद मुजफ्फरनगर में सनसनी फैल गई। पुलिस ने बताया कि डॉक्टर दुल्हन अपनी सहेली के साथ फरार हो गई थी, वह शादी नहीं करना चाहती थी। झांसी के रामलाल सिद्ध योगपीठ के योगर्षि आचार्य अविनाश की बेटी डॉक्टर सुषुम्ना शर्मा की शादी मुजफ्फरनगर के शांतिनगर निवासी डॉक्टर भारत भूषण के बेटे डॉ विजय भूषण के साथ तय हुई थी। 18 फरवरी को दोनों की शादी होनी थी और वधु पक्ष भी शादी के लिए परिवार, नाते-रिश्तेदारों के साथ मुजफ्फरनगर के भोपा रोड स्थित नार्थ फार्म्स पहुंच गया। अचानक दूल्हे के पिता ने अफवाह फैला दी कि शाम को डॉ...