भागलपुर, जुलाई 2 -- अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में सोमवार की देर रात हार्ट अटैक महिला रोगी को लेकर भवानीपुर के परिजनों और आक्रोशित लोगों ने अस्पताल प्रबंधन पर मरीज का इलाज नहीं कर भागलपुर रेफर किए जाने पर अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। एंबुलेंस के ईएनटी कर्मियों को गाली-गलौज और बुरी तरह से मारपीट किया। बताया जाता है कि सोमवार की देर रात लगभग 12 बजे भवानीपुर निवासी अनीता देवी पति अशोक पासवान को हार्ट अटैक आया, जिसको लेकर उनके परिजन आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया पहुंचे। जहां उसे इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. अफजल ने प्राथमिक चिकित्सा के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए मरीज को मायागंज रेफर कर दिया। मरीज को भागलपुर को रेफर करते ही मरीज के परिजन सहित उसके साथ आए हुए ग्रामीण आक्रोशित हो गए। सभी न...