मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 13 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। काजी मोहम्मदपुर थाना पुलिस को सोमवार को आमगोला पंखा टोली में 81 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या की सूचना मिली। दारोगा शिवबालक कुमार दलबल के साथ जब मौके पर पहुंचे तो पता चला कि बुजुर्ग की मौत हार्ट अटैक से हुई है। मृतक के व्यवसायी पुत्र ने बताया कि उनके पिता लंबे समय से हृदय रोग से ग्रस्त थे। उनकी हर्ट सर्जरी भी हुई थी। बीमारी के कारण स्वाभाविक मौत हुई है। पुत्र ने पुलिस को लिखित में इसकी जानकारी दी है। दरअसल, मृतक की एक बेटी कटिहार में रहती है। उसी ने डायल 112 पर कॉल कर पिता की हत्या की आशंका जताई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...