संभल, सितम्बर 28 -- आईएमए के तत्वावधान संजीवनी पैलेस में वर्ल्ड हार्ट डे का आयोजन किया गया। जिसमें आईएमए के चिकित्सकों ने व शहर के विभिन्न क्लबों व समितियों के मेम्बर्स ने भाग लिया। इस अवसर पर कार्डियोलॉजिस्ट डा. नरेन्द्र गुप्ता ने हार्ट को स्वस्थ रखने व हार्ट अटैक से बचने के तरीकों पर सुझाव दिए । डा. कमल किशोर, डा. मोहित बंसल ने बेसिक लाइफ सपोर्ट की कार्यशाला का आयोजन किया व डमी पर उसे संपादित किया। लोगों को जागरूक किया सीपीआर सीखने के लिए ताकि आम आदमी भी यदि किसी को अकस्मात् हार्ट अटैक आए तो किस तरह उस स्थिति में कैसे निपटा जाए और जब तक मरीज को अस्पताल पहुंचाएं उससे पहले कैसे हम उसे बचा सकते हैं । कार्यक्रम में कार्डियक जुम्बा, स्किपंग व हूला हूप व अन्य गतिविधियां जो कार्डिएक एक्टिविटी के लिए जरूरी हैं उनका आयोजन किया गया। इस दौरान डा. ...