अमरोहा, जुलाई 26 -- हार्ट अटैक से प्रवक्ता की मौत के बाद छोटे भाई ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर उनके खाते से 3.51 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। इतना ही नहीं दोनों ने बेडरूम की अलमारी में रखी एक लाख रुपये की नकदी व दो मोबाइल फोन पर भी हाथ साफ किया। प्रवक्ता की पत्नी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला शहर के मोहल्ला मोहम्मदी सराय से जुड़ा है। यहां रहने वाले मनोज गौड़ शहर के जेएस हिन्दू इंटर कॉलेज में प्रवक्ता थे। बीती 24 जून की सुबह घर में योगा करते समय मनोज गौड़ की हार्ट अटैक से आकस्मिक मृत्यु हो गई थी। उनकी पत्नी रेनू के मुताबिक अपने दिव्यांग बेटे रोहन की देखभाल के लिए उन्होंने देवर विमल व देवरानी पल्लवी को घर पर रोक लिया था। आरोप है कि इन दोनों ने मौके का फायदा उठाते हुए बेड...