अमरोहा, जून 7 -- कस्बे के मोहल्ला गूला तालाब निवासी पूर्व सभासद और दूरदराज के शहरों तक मसहूर मर्सियाखान 55 वर्षीय हसन आब्दी की गुरुवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई। घर पर ही अचानक तबियत बिगड़ने पर परिजन उन्हें मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जांच के बाद चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक ने मौत की वजह हार्ट अटैक बताई। पूर्व सभासद की मौत से उनके परिवार समेत कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई। जानकारी पर स्थानीय समेत मुरादाबाद, रामपुर, दिल्ली और लखनऊ आदि स्थानों से पहुंचे लोग भी उनके जनाजे में शामिल हुए। देर रात में परिजनों ने गमगीन माहौल में शव को सुपुर्दे खाक कर दिया। उनके परिवार में पत्नी के अलावा तीन बेटी व एक बेटे का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...