नई दिल्ली, दिसम्बर 13 -- अधिकतर लोग मानते हैं कि हार्ट अटैक या याददाश्त कमजोर होना अचानक होता है लेकिन Dr. Vassily के अनुसार ऐसा नहीं है। हमारा शरीर सालों पहले ही चेतावनी देने लगता है- बस हमें सही संकेत पढ़ना आना चाहिए। समस्या यह है कि रूटीन हेल्थ चेकअप में अक्सर उन टेस्ट्स को शामिल ही नहीं किया जाता, जो भविष्य की गंभीर बीमारियों का शुरुआती संकेत देते हैं। लॉन्गेविटी मेडिसिन का फोकस बीमारी के आने का इंतजार करने पर नहीं, बल्कि उसे पहले ही रोकने पर होता है। इसी सोच के तहत hs-CRP और Homocysteine दो ऐसे ब्लड टेस्ट हैं जो दिल, दिमाग और ब्लड वेसल्स से जुड़ी समस्याओं का खतरा बहुत पहले दिखा सकते हैं। सही समय पर इन संकेतों को पहचानकर लाइफस्टाइल और न्यूट्रिशन में छोटे बदलाव किए जाएं तो बड़े नुकसान से बचा जा सकता है।ये दो ब्लड टेस्ट क्यों हैं जरूरी?...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.