लखीसराय, मई 12 -- चानन, निज संवाददाता। कहते हैं कि मौत कभी कहकर नहीं आती, ये सच हुआ है धनवह गांव निवासी जदयू नेता 50 वर्षीय शंभूनाथ मंडल के साथ। रविवार की सुबह करीब शंभूनाथ अपने बाइक से लखीसराय जा रहा था, तभी उसे हार्ट अटैक आ गया और दखते ही देखते उसकी जान चली गई। जानकारी के मुताबिक शंभूनाथ जैसे ही लखीसराय पहुंचा, अचानक सीने में दर्द शुरू हो गया। सीने में दर्द होने के बाद शंभू अपने बहन के पास गया, बहन के परिजन द्वारा बेहतर इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इस तरह की घटना के बाद पत्नी सहित परिजन का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था। घटना की सूचना पर पंचायत प्रतिनिधि से लेकर प्रबुद्ध लोग स्तब्ध थे। घर का इकलौता कमाऊ सदस्य होने के कारण परिवार पर दुख का पहाड़ टूट गया। इधर घटना की सूचना मिलते ही जदयू जिलाध...