आरा, जून 4 -- पीरो, संवाद सूत्र। नगर परिषद् क्षेत्र के कांग्रेस नेता उपेन्द्र सिंह का हार्ट अटैक से बुधवार की रात निधन हो गया। 60 वर्षीय उपेन्द्र सिंह छात्र जीवन से ही कांग्रेस से जुड़े रहे। हसन बाजार के सहायक थाना क्षेत्र के सहेजनी निवासी उपेन्द्र सिंह पीरो में ही मकान बनाकर रहते थे। उनके निधन पर संवेदना व्यक्त करने वालों में विवेकानंद तिवारी उर्फ चुनचुन तिवारी, भीम ओझा, अमित गुप्ता, संतोष गुप्ता, अमित कुमार बकुली, सलाम कुरैशी, निहाल कुमार प्रमुख हैं। पीरो में हर महापुरुष का जयंती समारोह और पुण्यतिथि मनाने वाले एक मात्र शख्सियत के अंत से पीरो में शोक की लहर है। ----- मारपीट के मामले में जेल भेजा पीरो। पुलिस ने अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के तार मठिया गांव में धावा बोलकर स्व सीताराम गिरी के पुत्र गोरख गिरी को गिरफ्तार कर लिया। सघन पूछताछ के ...