अमरोहा, मई 1 -- शहर निवासी अधिवक्ता की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मंगलवार रात सीने में तेज दर्द की शिकायत पर अधिवक्ता की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद परिजन शहर के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे लेकिन इसके पहले ही रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। अस्पताल में चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मौत की वजह हार्ट अटैक बताई। अधिवक्ता की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। हार्ट अटैक से मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। मंगलवार रात शहर के मोहल्ला शेख चांद निवासी पेशे से अधिवक्ता करीब 50 वर्षीय मोहम्मद इकराम फारूकी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। अधिवक्ता लंबे समय से सदर तहसील में प्रैक्टिस कर रहे थे। शहर में ही एक कार्यक्रम में शामिल होकर देर वह शाम में घर पहुंचे थे। घर पर रात करीब नौ बजे अचानक सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। घबराए परिजन आनन-...