वार्ता, जुलाई 18 -- यूपी के बाराबंकी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां कोतवाली क्षेत्र के एक स्कूल की 11वीं कक्षा की छात्रा शुक्रवार को अचानक क्लासरूम में बेहोश हो गई। जिसके बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। रास्ते में ही किशोरी ने दम तोड़ दिया था। अब इसे लेकर सवाल उठ रहे हैं कि क्या छात्रा को दिल का दौरा पड़ा था या किसी अन्य कारण से उसकी मौत हुई। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा। ये मामला सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का है। जहां शुक्रवार को कक्षा 11 की छात्रा नंदिनी क्लास रूम में अचानक बेहोश होकर गिर गई। इस पर स्कूल प्रशासन के लोग उसे जिला अस्पताल ले गए जहां जहां डॉक्टरों ने उसे मरा घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार मूल रूप से टिकैतनगर थाना क्षेत्र के न्यामत...