नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- हार्ट अटैक का खतरा बच्चों से लेकर बूढ़ों तक में हो रहा है। 8-10 साल के बच्चों को भी हार्ट अटैक आ जाता है और यंग लोगों को भी, जो काफी फिट दिखते हैं। हार्ट हेल्थ से जुड़े इन मामलों को देखते हुए लोग आजकल काफी सतर्क हो चुके हैं लेकिन कई झूठी चीजों को भी सच मान चुके हैं। जी हां, हार्ट अटैक या हेल्थ से जुड़ी कई ऐसी बातें हैं जो सरासर गलत है लेकिन हम उस पर यकीन कर चुके हैं। कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर अब्राहम ली ने इस बारे में जागरूकता फैलाने के लिए वीडियो बनाकर शेयर किया है। उन्होंने सिंपल स्टाइल में बताया है कि आखिर हार्ट हेल्थ से जुड़ी किस बात पर आपको यकीन करना चाहिए और कौन सी बातें बिल्कुल झूठी है। चलिए आपको भी इन मिथकों के बारे में बताते हैं। क्या हैं मिथक 1- क्या हार्ट अटैक हमेशा अचानक ही पड़ता है और इसके लक्षण गंभीर हो...