नई दिल्ली, अगस्त 11 -- बीते दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि भारत में हार्ट अटैक से मौत मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बहुत से लोग हार्ट अटैक के लक्षणों को समझने में कंफ्यूज होते हैं और कुछ लक्षणों को इग्नोर करना जान के लिए भारी पड़ जाता है। आजकल हार्ट अटैक से मौत के मामलों में 20 से कम उम्र के बच्चे भी शामिल हैं। इस समस्या के बढ़ने का एक कारण ये भी हैं कि कम उम्र में ही लोग डायबिटीज, हृदय रोग और मेटाबॉलिज्म से जुड़ी कई तरह की बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। अधिकतर लोग खासतौर से महिलाएं हार्ट अटैक और गैस के लक्षणों को समझने में कंफ्यूज होती हैं। ऐसे में कार्डियोलॉजिस्ट स्पेशलिस्ट डॉ. नवीन भामरी ने नमह्या पॉडकास्ट को दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि कैसे दोनों के लक्षणों को समझ सकते हैं।क्या कहते हैं डॉक्टर एक्सपर्ट कहते हैं कि इ...