अयोध्या, जुलाई 22 -- अयोध्या, संवाददाता। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में बनाई गयी स्टेमी केयर यूनिट हार्ट अटैक के रोगियों के लिए संजीवनी साबित हो रही है। यूनिट में हृदय रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। हार्ट अटैक की पुष्टि होने पर उन्हें निःशुल्क टेनेक्टेप्लेज इंजेक्शन लगाया जाता है। जिसकी बाजार में कीमत लगभग 40 हजार रुपये बताई जाती है। यूनिट की शुरुआत होने के बाद पिछले डेढ़ महीनें में 13 हार्ट अटैक के मरीजों का यहां इलाज हो चुका है। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में हृदय रोगियों के लिए एक बेड रिजर्व किया गया है। इसे स्टेमी केयर यूनिट का नाम दिया गया है। इसकी शुरुआत करीब डेढ़ माह पहले हुई थी। इस बेड पर आक्सीजन सिलेण्डर, ईसीजी मशीन व कार्डियक मानीटर मौजूद रहता है। इसके साथ में हृदय रोगियों को दी जाने वाले सम्भावित दवाएं भी यहां उपलब्ध कराई...