लखनऊ, दिसम्बर 13 -- फोटो---- - तीन दिन से मरीज को सीने में हो रहा था दर्द - सीने का दर्द समझकर दवा लेकर मरीज करा रहा था इलाज - बलरामपुर के डॉक्टरों ने तुरंत इलाज देकर मरीज की जान बचाई लखनऊ, संवाददाता। फैजुल्लागंज के सुशील कुमार मिश्रा (59) को दिल का दौरा पड़ा था। उनको लगा सीने में दर्द हो रहा था। उन्होंने स्थानीय डॉक्टरों से दवा ली, लेकिन दर्द में राहत नहीं मिली। दर्द और उलझन की शिकायत लेकर वह शनिवार को बलरामपुर की इमरजेंसी में पहुंचे। मौजूद ईएमओ ने ईसीजी व खून की अन्य जांच करवाई तो पता चला कि मरीज को हार्ट अटैक हुआ है। डॉक्टरों ने तुरंत ही मरीज को खून पतला करने वाली दवा खिलाई। महज 10 मिनट में मरीज को काफी राहत मिल गई। फिर जांच करवाई तो ईसीजी की रिपोर्ट सामान्य रही। फैजुल्लागंज के सुशील मिश्रा शनिवार सुबह बलरामपुर की इमरजेंसी पहुंचे। वहां...