उरई, दिसम्बर 16 -- उरई। जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर के भवन में हृदय रोगियों के लिए स्टीमी केयर नेटवर्क यूनिट शुरू की गई है। चेस्ट पेन होने या अटैक आने पर गंभीर स्थिति में मरीज को डॉक्टर की सलाह के बाद स्ट्रैप्टोकाइनेज का इंजेक्शन लगाया जाएगा। जिससे समय रहते मरीज को हायर सेंटर तक पहुंचने में मदद मिलेगी। वहीं यूनिट में वेंटिलेटर, इलेक्ट्रिक डिफिब्रिलेटर, सक्शन मशीन, ईसीजी की व्यवस्था के साथ शुरुआती तौर पर हृदय रोगी को इलाज मिलेगा, जिसकी सारी मॉनिटरिंग मेडिकल कॉलेज झांसी की कार्डियक यूनिट टीम करेगी। लगातार बढ़ रहे हार्ट अटैक के केस और हृदय रोगियों की संख्या को देखते हुए शासन के निर्देश पर जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर स्थित भवन में स्टीमी केयर नेटवर्क यूनिट स्थापित की गई है। हाइपरटेंशन या अन्य किसी वजह से हार्ट अटैक आने पर मरीज को चेस्ट पेन ...