नई दिल्ली, जून 28 -- भारतीय मूल के सीईओ एवं आईआईएम अहमदाबाद के छात्र रहे हर्ष मैकवान लिंक्डइन पर एक पोस्ट के लिए चर्चा में हैं। फोर्ब्स '30 अंडर 30' से सम्मानित हर्ष ने हार्ट अटैक के बाद यह पोस्ट उन प्रोफेशनल यूथ के लिए लिखा है जो बेहद महत्वाकांक्षी हैं और लगातार काम की वजह से अपने स्वास्थ्य की परवाह नहीं करते हैं। हालांकि इसके लिए कुछ लोगों ने उनकी आलोचना भी की है। हर्ष ने सोशल मीडिया पर अपनी अस्पताल की तस्वीर के साथ भावुक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने एक ऐसी घटना के बारे में बताया, जिसने उनके जीवन को पूरी तरह बदल दिया। अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हर्ष की तस्वीर वायरल हो रही है। यह भी पढ़ें- इंडसइंड बैंक को नए सीईओ की तलाश, 3 उम्मीदवार रेस में, शेयर खरीदने दौड़े निवेशक हर्ष ने पोस्ट किया, पिछले गुरुवार को मैं उस खतरनाक स्थिति के बहुत करीब पह...