मुरादाबाद, अगस्त 10 -- क्षेत्र के गांव सैदनगर उर्फ़ नया गांव के रहने वाले किसान लखपत सिंह की मौत हार्टअटैक से हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है। परिजनों ने एक दिन पूर्व हत्या का आरोप भी लगाया था। मामले में अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। बिलारी के गांव सैदनगर उर्फ़ नया गांव निवासी 55 वर्षीय लखपत पुत्र रामस्वरुप शनिवार को रक्षाबंधन पर सवेरे 11 बजे अपनी बेटी मीनाक्षी से राखी बंधवाकर घर से निकले थे, लेकिन उसके बाद वह शाम तक घर नहीं लौटे। लखपत सिंह के घर वापस न लौटने पर परेशान बेटों ने अपने पिता की खोजबीन शुरू कर दी लेकिन उनका कहीं कुछ पता नहीं लगा। शाम के वक्त बेटा वीरेश और ग्रामीण किसान लखपत सिंह को ढूंढते हुए खेत पर पहुंचे, तो लखपत सिंह का शव अपने ही गन्ने के खेत में पड़ा हुआ था। बेटे वीरेश ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी, ज...