सीवान, अगस्त 20 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट के सभागार में नवमी वाहिनी एनडीआरएफ की टीम ने फैमिलीराइजेशन एक्सरसाइज से संबंधित प्रशिक्षण मंगलवार को दिया। आपदा प्रबंधन शाखा ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में हार्ट अटैक आने के बाद तत्काल जान बचाने के लिए की जाने वाली कार्रवाई, बाढ़ में डूबने से बचाने के लिए की जाने वाली कार्रवाई, सड़क दुर्घटना व अन्य दुर्घटना से घायल हुए लोगों के प्राथमिक उपचार व अस्पताल ले जाने के पूर्व की जाने वाली कार्रवाई को विस्तार से बताया गया। दुर्घटना के समय उपलब्ध संसाधनों से अधिकतम लाभ देने के बारे में प्रशिक्षकों ने रोचक ढंग से जानकारी दी। प्रशिक्षकों ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य भविष्य में अचानक आने वाली आपदाओं में कम समय में राहत व बचाव कार्य का सफल संचा...