पिथौरागढ़, जुलाई 26 -- उद्यान विभाग ने विकासखंड के काश्तकारों से हार्टीकल्चर मिशन फॉर नॉर्थ ईस्ट हिमालया योजना का लाभ उठाने की अपील की है। शुक्रवार को विभाग से मिली जानकारी के तहत योजना के तहत काश्तकारों को बगीचा विकसित करने के लिए फलदार पौधे उपलब्ध कराए जा रहे हैं। बताया कि योजना का लाभ उठाने के लिए काश्तकार को अपना पंजीकरण कराना है। इसके लिए खतौनी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छाया प्रति भी जमा करनी होगी। जिसके बाद काश्तकारों को अमरूद, यूरेका (नींबू), आम, लीची आदि के पौधें वितरित किए जाएंगे। ----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...