बदायूं, जून 5 -- राजकीय कन्या इंटर कालेज में चल रहे समर कैंप के तहत हार्टफुलनेस संस्था द्वारा दूसरे दिन का ध्यान सत्र आयोजित किया गया। शिविर में छात्राओं को खेल-खेल में व्याकरण पर समझ विकसित की गयी, साथ ही मूक अभिनय का अभ्यास कराया गया। प्रशिक्षक संतोष सक्सेना द्वारा ध्यान सत्र कराते हुए उससे होने वाले लाभों से अवगत कराया गया। सत्र में प्रशिक्षक अनुज सक्सेना द्वारा कई महत्वपूर्ण जीवन उपयोगी टिप्स भी दिए। इस मौके पर प्रधानाचार्य गुल नवाज आलम द्वारा छात्रों को समर कैंप में पूर्ण मनोयोग से प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...