बांदा, नवम्बर 17 -- बांदा। राजकीय हाईस्कूल बड़ोखर बुजुर्ग में कॅरियर गाइडेंस मेले का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं को कॅरियर को लेकर जागरूक किया गया। हार्टफुलनेस प्रशिक्षक रेखा अग्रवाल ने बताया कि हार्टफुलनेस क्षेत्र में भी छात्र-छात्राएं कॅरियर बना सकते हैं। प्रधानाचार्या डॉ.शशि मिश्रा की देखरेख में आयोजित मेले का उद्देश्य कॅरियर के विभिन्न क्षेत्रों की विस्तृत जानकारी देना रहा। मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश कुमार व पूर्व डीआईओएस विजय पाल ने आर्ट गैलरी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विभिन्न कॅरियर के विशेषज्ञ शामिल हुए। पूर्व चिकित्साधिकारी व जनपद के हार्टफुलनेस मेडिटेशन समन्वयक डॉ. सीबी सिंह, हार्टफुलनेस प्रशिक्षिका रेखा अग्रवाल, मनोज,राजकीय पालीटेक्निक कॉलेज नरैनी के सीएस विनीत कुशवाहा, एसीएस विपिन श्रीवास्तव, आर्यावर्त बैंक ब...