बदायूं, फरवरी 27 -- रामचंद्र मिशन और हार्टफुलनेस के संस्थापक महाराज की 125 वीं वर्षगांठ रामचंद्र मिशन, हार्टफुलनेस और भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा संयुक्त रुप से मनाई जा रही है। जिसके तहत गांव तक योग,ध्यान,कृषि की उन्नत नवीनतम तकनीकों और बाल विकास आदि के उद्देश्यों को लेकर मानव सेवा के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिले में संपूर्ण एकात्म अभियान हार्टफुलनेस के अभियान को गांव-गांव चलाने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिले में स्वयं सेवक प्रशिक्षकों के द्वारा अभी तक जिले के गांव कुरऊ, बदरपुर, धमेई, नौशेरा, भगवतीपुर मढैय्या, मोंगर, सिलहरी, बाबट, पड़ौलिया, गौंटिया, गुरुपुरी विनायक, लखनपुर, फरीदापुर सानी, आंमगांव आदि गांव में हार्टफुलनेस प्रशिक्षक एवं स्वंयसेवकों द्वारा तीन तीन दिन जाकर सत्रों को संचालित किया है। यह कार्यक्रम ग्राम प...