बिजनौर, जून 16 -- रामपुर में तैनात अफजलगढ़ निवासी यूपी पुलिस के दरोगा की हार्टअटैक के चलते मौत हो गई। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बेहद गमगीन माहौल में गांव के समीप बनैली नदी के तट पर अंतिम संस्कार किया गया। अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव गोवर्धनपुर उर्फ नाबका निवासी हृदेश शर्मा पुत्र रामपाल (58 वर्ष) बतौर उपनिरीक्षक रामपुर जिलांतर्गत गंज थाने मे तैनात थे। रविवार को शाम वह थाना परिसर स्थित आवास में बैठे थे। इसी दौरान अचानक सीने में तेज दर्द की शिकायत होते ही सहकर्मी उपचार के लिए रामपुर स्थित जिला अस्पताल ले गए। जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। मौके पर मौजूद सहकर्मियों द्वारा आला अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई। उधर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। सोमवार को अपराह्न उपनिरीक्षक का शव पैतृक ग...